स्पोर्ट्स

धोनी-सचिन से आगे निकल ‘गूगल सर्च किंग’ बने कोहली, पीछे छूटे दुनिया के तमाम खिलाड़ी

97845-virat-kohli-google-search-sachin-dhoni-saniya-yuvraj-singhनई दिल्‍ली : टेस्ट मैचों में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इन दिनों खेलों के इंटरनेट किंग बन गये हैं। साल 2015 में गूगल सर्च के मामले में कोहली ने मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर और कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी समेत दुनिया के सभी खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है।

कोहली की कप्तानी में हाल ही में भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था। कोहली से पीछे छूटने वालों माही और सचिन के अलावा फुटबॉलर लियोनल मैसी भी शामिल हैं।

गूगल सर्च में कोहली के बाद दूसरे नंबर पर मेसी, तीसरे पर सचिन और चौथे पर महेंद्र सिंह धोनी हैं। आंकड़ों के मुताबिक टॉप 10 खिलाड़ियों में 6 भारतीय हैं। इस सूची में सातवें नंबर पर टेनिस स्‍टार सानिया मिर्जा, आठवें पर रोहित शर्मा, नौवें स्‍थान पर युवराज सिंह हैं, जबकि दसवें नंबर पर टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच हैं।

Related Articles

Back to top button