जीवनशैली

न करें ऐसा वरना छिन सकती हैं आपके आंखो की रोशनी

इतना तो आप भी जानते होंगे कि हमारे शरीर में आंखे काफी नाजुक होती हैं ऐसे में उनका ख्याल रखना बेहद ही जरूरी होता है लेकिन क्या आप जानते है कि महिलाएं जो अपनी आंखों का मेकअप करती हैं अगर उसमें थोड़ी भी गलती हुई तो आपकी रोशनी भी जा सकती हैं। जी हां यह कोई मजाक नहीं बल्कि एक चेतावनी है जो आप लोगो को अपनी आखें सेफ रखने के लिए निभानी है।न करें ऐसा वरना छिन सकती हैं आपके आंखो की रोशनी

आंखों के मेकअप की अगर बात करें तो आईलाइनर आंखों की खूबसूरती में चार चांद लगा देता है। छोटी आंखें भी आईलाइनर लगा लगाने से भरी-भरी और खूबसूरत लगने लगती हैं। लेकिन यह आपकी आंखों के लिए खतरानाक भी हो सकता है। हमारा कहने का मतलब यह है कि अगर आपने सही तरीके से आईलाइनर का इस्तेमाल नहीं किया तो यह आपकी रोशनी भी छीन सकता है।

नए शोध के अनुसार यदि लैश लाइन की रेखा के भीतर आईलाइनर लगाया जाए तो ये नजर को धुंधला कर सकता है तथा इस्‍ाका रोग भी पैदा कर सकता है। यह तो आपको भी पता होगा कि अगर आपसे गलत आईलाइनर लग गया तो इससे आपका पूरा मेकअप खराब हो सकता है लेकिन हम आपको यह भी बता दें कि अगर आपका आईलाइनर खराब हुआ तो इससे आपकी आंखे भी खराब हो सकती है।

Related Articles

Back to top button