जीवनशैली

न कोई ब्यूटी प्रोडक्ट खरीदें, न जाएं पार्लर…बस किचन से दमकाएं अपना रूप

natural-beauty-5-55a4a2bf87db1_lआपकी रसोई के डिब्बों में छुपे हैं सौंदर्य के राज। मसालों, ताजा सब्जियों-फलों, दूध-दही, दाल-चावल सभी तो हैं आपका सौंदर्य निखारने को तैयार। ये सुरक्षित भी हैं। तनाव और प्रदूषण आपकी खूबसूरती की राह की सबसे बड़ी बाधा है। कुछ सुरक्षित और प्राकृतिक चीजें आपकी किचन में  मौजूद हैं जो आपको शानदार ब्यूटी ट्रीटमेंट देंगी।

चेहरे के लिए

फेस स्क्रब:  एक प्लेट ओट्स, चीनी, दो बड़े स्लाइस टमाटरों को अच्छे से मिक्स कर चेहरे की त्वचा पर गोलाई में घुमाते हुए रगड़ेें। पूरे चेहरे और गर्दन पर स्क्रब करने के बाद कुछ टमाटर स्लाइस और लें और इन्हें चेहरे पर जमा लें। टमाटर में प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट होता है जो इसकी अच्छे से सफाई करेगा और ओट्स  स्किन को नर्म और ग्लोइंग बनाएंगे।

फेस मास्क:  ताजा इमली के गूदे, चंदन पाउडर और मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल और दही मिक्स कर फेस मास्क तैयार करें। इस पैक को चेहरे पर बीस मिनट लगाएं, सूखने के बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें।

फेस पैक

मलाई, चंदन, हल्दी, शहद, बेसन ओर गुलाबजल को मिक्स कर चेहरे और गर्दन पर लगाएं। कुछ देर बाद इसे  पानी से धो लें। ये पैक स्किन से विषैले तत्वों को बाहर निकाल लेता है और तुरंत ग्लो और फ्रेश लुक  देता है।

खुशबू टिप्स: जब ये फेस पैक, मास्क या स्क्रब चेहरे पर लगे हों तब बहुत ज्यादा फेशियल मूवमेंट और बातचीत ना करें। इससे त्वचा में खिंचाव आता है और स्किन ढीली हो सकती है।

होंठों की खास देखभाल

लिप पैक : बड़े चम्मच चीनी में आधा  चम्मच पानी मिक्स कर होंठों पर रगडें, ये होंठों के डेड सेल्स को निकालेंगे। पांच मिनट के बाद गुनगुने पानी से धो लें। होंठ प्राकृतिक आभा से चमक उठेंगे।

लिप कलर : चुकंदर तीस मिनट तक भूनने के बाद ठंडा होने दें। अब इसे काटकर  लाल वाले हिस्से को होंठों पर लगाएं।

बॉडी के लिए

बॉडी बटर : कोकोआ पाउडर, मिल्क क्रीम बाउल में मिक्स कर पेस्ट बनाएं (स्किन आइली है तो बेसन मिक्स कर लें।)। इस पेस्ट को स्किन, हाथों-पैरों पर 15 मिनट लगाएं, फिर गुनगुने पानी से नहा लें।

स्किन पैक : स्किन ब्राइटनिंग के लिए एलोवेरा की एक पत्ती को छीलकर गूदा निकाल लें। इसे शरीर पर लगाएं, विशेषतौर से शरीर के डार्क एरिया वाली स्किन पर। इस पैक को तीस मिनट लगाकर छोड़ दें फिर सादा पानी से धो लें।

बालों के लिए

हेअर मास्क : कच्चा केला को मसल कर उसमें एक बड़ा चम्मच शहद मिक्स कर बालों में लगाएं। बीस मिनट के बाद गुनगुने पानी से धो लें।

हेअर कंडीशनिंग : दो बड़े चम्मच दही, दो अंडे, एक नीबू का रस, पांच बूंदे शहद मिक्स कर पैक तैयार करें। बालों और जड़ों में लगाएं। आधे घंटे बाद पानी से से धो लें। खुशबू टिप्स : दो बड़े चम्मच बादाम का तेल, दो फेंटे हुए अंडे और थोड़ा दही मिक्स कर बालों में लगाएं। तीस मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें। बाल सिल्की नजर आएंगे।

Related Articles

Back to top button