स्पोर्ट्स

नई गेंद से खराब गेंदबाजी के कारण हारेः धौनी

dhoni_1मेलबर्न : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने सोमवार को स्वीकार किया कि उनकी टीम शुरुआती ओवरों में ही राह से भटक गई थी जब नयी गेंद के गेंदबाज प्रभावी गेंदबाजी करने में विफल रहे। ऑस्ट्रेलिया ने त्रिकोणीय सीरीज का यह मैच चार विकेट से जीता। ऑस्ट्रेलिया के 268 रन का लक्ष्य एक ओवर शेष रहते हासिल करने के बाद धोनी ने कहा कि कुल मिलाकर यह मैच अच्छा रहा और मिशेल स्टार्क (43 रन पर छह विकेट) ने काफी अच्छी गेंदबाजी की। रोहित शर्मा ने भी शानदार पारी खेली। लेकिन नयी गेंद से गेंदबाजी करना महत्वपूर्ण था। तीसवें ओवर तक मैच हमारे हाथ से दूर जा रहा था लेकिन 35वें ओवर में हमने वापसी की और जब हमें रिवर्स स्विंग मिलने लगी तो हम दबाव बनाने में सफल रहे। ऑस्ट्रेलिया की टीम एक समय 35 ओवर में दो विकेट पर 196 रन बनाकर आसान जीत की ओर बढ़ रही थी। मेजबान टीम को अंतिम 15 ओवर में 70 के करीब रन बनाने थे जबकि उसके आठ विकेट शेष थे। भारतीय गेंदबाजों ने हालांकि इसके बाद वापसी की और मैच को 49वें ओवर तक खींच दिया।
धोनी ने कहा कि उन्होंने बाद में खिलाड़ियों से कहा था कि अगर वे टूर्नामेंट जीतना चाहते हैं तो टीम को अपनी रणनीति को अंजाम तक पहुंचाने की जरूरत है। भारतीय कप्तान ने कहा कि मैंने कहा कि मुझे नतीजे से कोई फर्क नहीं पड़ता। हमें अगर टूर्नामेंट जीतना है तो अब से अपने दिमाग में यह रखना होगा कि जब जो भी मैच खेलें हमें रणनीति को अंजाम तक पहुंचाना होगा। धोनी ने कहा कि शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को अधिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए जिससे कि गेंदबाजों को बचाव करने के लिए अधिक रन मिलें। उन्होंने कहा कि सभी तीन टीमें शीर्ष टीमें हैं और शीर्ष क्रम के लिए यह अहम है कि वे अतिरिक्त जिम्मेदारी लें और गेंदबाजों के ऐसा स्कोर दें जिसके साथ वे सहज हों। एजेंसी

Related Articles

Back to top button