नई योजना : सरकारी नौकरी के स्कोर पर मिलेगी प्राइवेट जॉब
नई दिल्ली। अगर किसी ने UPSC या SSC जैसी परीक्षाओं का एग्जाम दिया है और वो उसमें सफल नहीं हो पा रहा है, तो अब उसे घबराने की जरुरत नहीं है। क्योंकि अगर उसको सरकारी जॉब नहीं मिल पा रही है तो उसके लिए प्राइवेट जॉब का दरवाजा खुल जाएगा।
प्राइवेट जॉब पाने के लिए बनेगी ऐसी योजना
दरअसल जल्द ही सरकार एक ऐसी योजना पर काम कर रही है जिसके तहत यदि कोई सरकारी जॉब के लिए UPSC या SSC जैसी परीक्षाओं को क्वालीफाई नहीं कर पा रहा है तो ऐसे स्टूडेंट्स के लिए प्राइवेट जॉब की सुविधा मुहैया करा सके। इसके जरिए जो भी स्टूडेंट्स इन एक्साम्स में असफल हो जाएंगे उन स्टूडेंट्स का रिजल्ट एक पोर्टल पर डाला जाएगा। ताकि प्राइवेट कंपनियां इन उम्मीदवारों द्वारा परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर अपने लिए कर्मचारी चुन सकें।
सरकार को ऐसी उम्मीद है कि जो भी स्टूडेंट्स एग्जाम में असफल हो जाते हैं और उन्हें सरकारी जॉब नहीं मिल पाती वो अब प्राइवेट जॉब पा सकते हैं। इस योजना पर वाणिज्य, कंपनी मामलों के मंत्रालय के साथ केंद्रीय कार्मिक विभाग काम कर रहा है। कार्मिक विभाग एक पोर्टल तैयार कर रहा है जिसमें UPSC समेत सभी केंद्रीय सार्वजनिक भर्ती परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों का पूरा ब्योरा रहेगा।
जब इसका रिजल्ट आएगा तब उसके आधार पर स्टूडेंट्स के नाम, पते, योग्यता, प्राप्त अंक और रैंकिंग को पोर्टल पर डाला जाएगा। ताकि प्राइवेट सेक्टर की कंपनियां यहां से डेटा लेकर अपने लिए उपयुक्त उम्मीदवारों का चुनाव कर पाएं और उनसे सीधे संपर्क कर सकें।
इस योजना को सफल बनाने के लिए वाणिज्य मंत्रालय प्राइवेट कंपनियों को शामिल करने के लिए उनसे बात कर रही है। जिससे जयादा से जयादा तादात में प्राइवेट कंपनियां उनसे जुड़ सकें। मंत्रालयों के अधिकारियों का कहना है कि यह योजना तभी सफल हो पाएगी जब प्राइवेट कंपनियां ज्यादा तादाद में इसमें दिलचस्पी दिखाएं।