नए चेहरे को चांस देने में विश्वास रखती हैं एकता कपूर
मुम्बई : लैला मजनू सदियों से प्रेम करने वालो का आदर्श रहें हैं | इस प्रेमी युगान ने दुनिया को दिखा दिया था की प्यार से बढकर कुछ भी नहीं और इसी प्रेम कहानी को आज के अंदाज़ में दिखने का प्रयास किया है इम्तियाज़ अली और एकता कपूर ने | इम्तियाज अली अपनी फिल्म लैला मजनू की कहानी पिछले 10 साल से लिख रहे थे | इम्तियाज़ अपनी इस फिल्म में प्यार के हर वो रंग ,हर वो संघर्ष दिखाना चाहते थे जिन पलो से प्रेमी युगल गुजरते हैं और फिल्म देख कर आप को ये यकीन हो जायेगा की लैला मजनू एक आइकोनिक लव स्टोरी है|फिल्म लैला मजनू के साथ एकता ने सबसे बड़ा एक्सपेरिमेंट ये किया है की इस फिल्म की पूरी टीम नयी है | जहां इस फिल्म को डायरेक्ट किया है साजिद अली ने जिनकी बतौर डायरेक्टर ये पहली फिल्म है वहीँ फिल्म को म्यूजिक से सजाया है निलाद्री कुमार ने जिनकी भी ये पहली फिल्म है |
फिल्म के लीड एक्टर्स की ये डेब्यू फिल्म है | जहां लैला के किरदार में एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी हैं वहीँ मजनू के किरदार में नज़र आयेंगे अविनाश तिवारी | इन दोनों ही एक्टर्स ने इस फिल्म में अपनी पूरी जान डाल दी है | फिल्म के ट्रेलर को काफी सराहा जा रहा है और लैला मजनू एक किरदार में तृप्ति और अविनाश बेहद ही उम्दा लग रहे हैं |
सच्चे प्यार की बेमिसाल दास्तान है “लैला मजनू”|