नए वर्ष का जश्न मनाने की तैयारी में लखनऊ के होटल
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी के होटलों में छोटी-बड़ी कम्पनियों व संस्थाओं के ग्रुप के लोगों ने नए वर्ष का जश्न मनाने के लिए मनमाने दाम पर बुकिंग कराई है। बड़े होटलों की बुकिंग फुल होने के बाद अब उनकी नजर छोटे बैंक्वेट हॉल की ओर है। जहां पर उनकी संख्या के हिसाब से हॉल मिलना मुश्किल भी हो रहा है। लखनऊ में सौ से ज्यादा अच्छे व बड़े होटल हैं। इसमें अधिकांश गोमती नगर, आलमबाग, इंदिरा नगर, हजरतगंज इलाके में हैं। इसमें लेवाना शूट्स, हिल्टन गार्डेन इन, हयात रेजेन्सी, नोवोटेल, गोल्डेन टूलीप, क्लार्क इन जैसे होटलों में नए वर्ष का जश्न मनाने की तैयारी चल रही है। पूरी रात चलने वाली पार्टियों के लिए प्लेट सिस्टम से रात्रि भोजन की बुकिंग कराई गयी है। सबसे बड़े होटल ताज की ओर से खुद ही नए वर्ष मनाने की योजना बनायी गयी है। इसमें होटल को सजाने से लेकर आतिशबाजी तक की व्यवस्था की गयी है। इसमें होटल में रहने वाले लोग शामिल हो सकते हैं। इसके साथ ही होटल के रेस्टोरेंट में टेबल की बुकिंग कराई गयी है। इसी तरह से हयात रेजेन्सी होटल में भी व्यवस्था की गई है। हजरतगंज के होटल इंडिया अवध की बार में 10 दिन पहले से ही टेबिल की बुकिंग करा ली गयी है। इसमें बैंकर, कॉलेज ग्रुप शामिल हैं।
नए वर्ष के जश्न को रंगारंग बनाने के लिए नृत्य की व्यवस्था की गयी है। इसके लिए अलग से चार्ज लिया जा रहा है। नए वर्ष का जश्न मनाने वालो को किसी भी सड़क पर कोई आयोजन करने की सख्त मनाही है। इसमें अगर कोई व्यक्ति सड़क पर शराब पीते हुए पकड़ा गया तो भी उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। इसके अलावा छोटी बड़ी शराब की दुकानों के बाहर पुलिस के सिपाही तैनात किए गए है, जो किसी प्रकार की हुड़दंगई रोकने का प्रयास करेंगे। एलडीए, नगर निगम के तमाम पार्कों में 31 दिसम्बर व 01 जनवरी की शाम को भीड़ होगी। छेड़खानी या अश्लील हरकतें करने वालों पर भी पुलिस की नजर रहेगी। पुलिस पार्कों में आने-जाने वाले संदिग्ध लोगों पर भी नजर बनाए रखेगी। इसके साथ ही किसी एक जगह पर भीड़ एकत्रित होने पर भी पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी।