राष्ट्रीय

नए साल पर रमन सरकार ने दी कर्मचारियों को बड़ी सौगात

raman-singh21रायपुर. छत्तीसगढ़ रमन सरकार ने नए साल के मौके पर राज्य के कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है. सरकार के इस फैसले से हजारों कर्मचारियों को फायदा होगा.

राज्य शासन छत्तीसगढ़ वेतन पुनरीक्षण नियम 1998 के तहत कर्मचारियों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते में 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है. अब इन्हें 234 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता मिलेगा. महंगाई भत्ते की यह बढ़ी हुई दर एक जुलाई 2015 से प्रभावी होगी.

वित्त विभाग ने इस संबंध में शुक्रवार को मंत्रालय (महानदी भवन) से दो अलग-अलग परिपत्र शासन के सभी विभागों, बिलासपुर राजस्व मंडल के अध्यक्ष, सभी संभागायुक्तों, विभागाध्यक्षों और कलेक्टरों को जारी किया है.

बढ़े हुए महंगाई भत्ते की राशि का भुगतान नगद किया जाएगा. यूजीसी, एआईसीटीई, कार्यभारित और आकस्मिकता से वेतन पाने वाले कर्मचारियों को भी इसका लाभ मिलेगा.

पेंशनरों के लिए यह महंगाई राहत अधिवार्षिकी, सेवानिवृत्त, असमर्थता और क्षतिपूर्ति पेंशन पर देय होगी. सेवा से पदच्युत या सेवा से हटाए गए कर्मचारियों के लिए स्वीकृत अनुकंपा भत्ते पर भी 234 प्रतिशत महंगाई भत्ते की पात्रता होगी.

 

Related Articles

Back to top button