करिअर
नए साल में यूपीएसएसएससी ने दी नौकरियों की बहार, कर रहा भर्ती की तैयारी

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) प्रदेश के नौजवानों को नए साल में बड़ी नौकरियों की सौगात देगा। आयोग नए साल के शुरुआती तीन महीनों में करीब 15 हजार से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती की तैयार कर रहा है। इसमें लोअर सबार्डिनेट के करीब 1,000 पद भी शामिल हैं।
योगी सरकार में आयोग के पुनर्गठन के बाद लोअर सबार्डिनेट के पदों पर भर्ती नहीं हुई है। आयोग को अलग-अलग विभागों से आपूर्ति निरीक्षक, मार्केटिंग इंस्पेक्टर, खाद्य निरीक्षक, सहायक चकबंदी अधिकारी और नगर पंचायतों व नगर पालिका परिषदों में रिक्त अधिशासी अधिकारियों के पदों के भर्ती प्रस्ताव मिल चुके हैं।

करीब 1,000 रिक्त पदों के लिए जनवरी में ही आवेदन मांगने की तैयारी है। इसी तरह कुछ दिन पहले ही आयोग ने कनिष्ठ लिपिक के 5,277 पदों पर भर्ती कार्यवाही पूरी कर चयनित अभ्यर्थियों को विभागों का आवंटन किया है। अलग-अलग विभागों से कनिष्ठ लिपिक के करीब 6,000 रिक्त पदों पर भर्ती का प्रस्ताव फिर आ गया है। आयोग इन रिक्त पदों पर जल्द से जल्द भर्ती कार्यवाही शुरू करने की तैयारी कर रहा है।
बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में मुख्य सेविका के 1,500 से अधिक पद खाली हैं। आयोग इस प्रस्ताव पर भी वर्ष की पहली तिमाही में भर्ती शुरू कराना चाहता है। आयोग के पास आयुर्वेद व होम्योपैथ फार्मासिस्ट के रिक्त पदों पर भी भर्ती का प्रस्ताव आ गया है। इनमें 430 पद अकेले होम्योपैथ फार्मासिस्ट के हैं। करीब 500 से अधिक पदों पर भर्ती एक साथ शुरू हो या अलग-अलग, यह तय होना बाकी है। इसकी भर्ती भी आयोग की प्राथमिकताओं में है।
पद रिक्तियों की संख्या
लोअर सबार्डिनेट 1,000
कनिष्ठ लिपिक 6,000
चकबंदी व राजस्व लेखपाल 6,500
बाल विकास एवं पुष्टाहार 1,500
होम्योपैथ व आयुर्वेद फार्मासिस्ट 550
लोअर सबार्डिनेट 1,000
कनिष्ठ लिपिक 6,000
चकबंदी व राजस्व लेखपाल 6,500
बाल विकास एवं पुष्टाहार 1,500
होम्योपैथ व आयुर्वेद फार्मासिस्ट 550
जनवरी में दो विज्ञापन जारी करने की योजना
आयोग के पास लोअर सबार्डिनेट व समूह ग के करीब 10 हजार से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती के प्रस्ताव आ गए हैं। राजस्व लेखपाल के रिक्त पदों पर भर्ती का प्रस्ताव जल्द आने की संभावना है। आयोग जनवरी में दो विज्ञापन जारी करने की योजना पर काम कर रहा है। वर्ष की पहली तिमाही में करीब 15,000 पदों पर भर्ती शुरू करने का प्रयास है। -विपिन कुमार मिश्र, परीक्षा नियंत्रक अधीनस्थ सेवा चयन आयोग
आयोग के पास लोअर सबार्डिनेट व समूह ग के करीब 10 हजार से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती के प्रस्ताव आ गए हैं। राजस्व लेखपाल के रिक्त पदों पर भर्ती का प्रस्ताव जल्द आने की संभावना है। आयोग जनवरी में दो विज्ञापन जारी करने की योजना पर काम कर रहा है। वर्ष की पहली तिमाही में करीब 15,000 पदों पर भर्ती शुरू करने का प्रयास है। -विपिन कुमार मिश्र, परीक्षा नियंत्रक अधीनस्थ सेवा चयन आयोग