ज्ञान भंडार
नक्सलियों ने किडनैप किए स्टूडेंट्स को देर रात सही सलामत छोड़ा


इसी दौरान नक्सलियों ने बीजापुर जिले के भातपुर गांव से तीनों का अपहरण कर लिया था।
इनमें पुणे निवासी विकास वालके और सातारा निवासी आदर्श पाटील व श्रीकृष्ण शेवाले का समावेश है। पुलिस ने इस घटना को काफी गंभीरता से लिया था।
इनमें पुणे निवासी विकास वालके और सातारा निवासी आदर्श पाटील व श्रीकृष्ण शेवाले का समावेश है। पुलिस ने इस घटना को काफी गंभीरता से लिया था।
बस्तर के पुलिस महानिरीक्षक ने स्पष्ट किया था कि जब तक तीनों छात्र सही सलामत नहीं लौटते तब तक बस्तर में नक्सल विरोधी अभियान बंद रखा जाएगा।