नक्सलियों का दुस्साहस, फिर लगाए भड़काऊ पोस्टर
सरगुजा. छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर भड़काऊ पोस्टर लगाए हैं. इसमें नक्सलियों ने दावा किया है कि वे जन मुक्ति छापामार सेना (पीएलजीए) की 15वीं स्थापना दिवस शानदार ढंग से मनाएंगे.
पर्चे में लिखा गया है कि वे हवाई हमलों का डटकर मुकाबला करेंगे. आत्मसमर्पण नहीं, अस्तित्व आत्मसम्मान और अधिकार के लिए लड़ेंगे. जनयुद्ध को तेज करके जनता पर जारी नाजायज युद्ध ऑपरेशन ग्रीनहंट को हराएंगे.
यह मामला कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम जीरमतरई इलाके का है, जहां माओवादियों ने 2 दिसंबर से 8 दिसंबर तक पीएलजीए सप्ताह मानाने का एलान किया था. इस दौरान नक्सली अपने दिवंगत साथियों को याद करते हैं.
इन पर्चों में माओवादियों ने पिछले 11 महीनों में लगभग 70 नक्सली कमांडर के मारे जाने का आंकड़ा जारी किया है. यह आंकड़ा पूरे दंडकारणय जोनल यानी बस्तर संभाग और बस्तर से सटे दुसरे राज्यों में पुलिस के अभियान के दौरान मारे गए नक्सलियों का है.