उत्तर प्रदेश

नगरीय निकाय मतगणना से जुड़े कार्मिकगण निष्पक्ष होकर मतगणना करायें

सोनभद्र : नगरीय निकाय मतगणना से जुड़े कार्मिकगण निष्पक्ष होकर मतगणना करायें। किसी राजनैतिक दल अथवा उम्मीदवार के दबाव में न आयें और ना ही किसी की तरफदारी करें। जो वोट अवैध की श्रेणी में हो,उसे सभी उम्मीदवारों व उम्मीदवार द्वारा नामित एजेण्टों को पूरी पारदर्शिता के साथ दिखाने के साथ ही निर्वाचन अधिकारी द्वारा अवैध घोषित करें।निष्पक्ष रहने के साथ ही अपने कार्य आचरण से भी पूरी तरह से निष्पक्ष दिखें भी।मतदान कार्मिक जब तक निष्पक्ष रहेंगें, तब तक उनके ऊपर कोई उंगली उठाने वाला नहीं होगा। निष्पक्षता ही सफल मतगणना का मूल आधार है। उक्त बातें जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी प्रमोद कुमार उपाध्याय ने मंगलवार को नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन,2017 के मतगणना के सम्बन्ध में राजकीय पालिटेक्निक कालेज लोढ़ी में आयोजित मतगणना कार्मिकों के प्रशिक्षण को सम्बोधित करते हुए कहीं।जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी चुनाव की सभी प्रक्रियाएं चुनौतीपूर्ण होती है,जिसे चुनौती के रूप में स्वीकार करते हुए निष्पक्षता के आधार पर बड़े ही आसानी से सम्पन्न कराया जाता है।उन्होंने मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक व अतिरिक्त मतगणना सहायक को दिये जा रहे प्रशिक्षण के बारीकियों के बारे में जाना और प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षण से प्राप्त जानकारी का बौद्धिक परीक्षण कराकर किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि मतगणना के लिए मतगणना कार्मिकों को राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार सभी बारीकियों को बताया जा रहा है।प्राप्त कराये जा रहे ज्ञानवर्धक सामग्री के साथ ही प्रशिक्षण में दी गयी जानकारी को अक्षरशः अनुपालन करते हुए 01 दिसम्बर,2017 को होने वाली मतगणना को पूरी तत्परता व ईमानदारी के साथ सम्पन्न कराकर मतगणना कार्मिक अपने कड़ी मेहनत और ईमानदारी का परिचय देंगें।जिलाधिकारी ने दिये जा रहे प्रशिक्षण के प्रति प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कार्मिकों से सीधा संवाद स्थापित कर मतगणना कार्मिकों की हौसला अफजाई की।उन्होंने कहा कि चुनाव की कार्यवाही भले ही चुनौतीपूर्ण होता है,मगर ईमानदारी व पारदर्शिता के साथ कार्य करने वाले कार्मिकों को चुनाव कार्य काफी सरल महसूस होता है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रशिक्षण से इंसान में नई ऊर्जा का संचार होता है,लिहाजा मतगणना कार्मिक नई ऊर्जा के साथ मतगणना को सम्पन्न करायें। इस मौके पर जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी प्रमोद कुमार उपाध्याय के अलावा मुख्य विकास अधिकारी रामाश्रय,अपर जिलाधिकारी उमाकान्त त्रिपाठी,डिप्टी कलेक्टर अशोक यादव,राज कुमार,उप जिलाधिकारी सदर विशाल यादव,मीडिया के नेसार अहमद सहित प्रशिक्षण व्यवस्था से जुड़े अधिकारी व कार्मिकगण मौजूद रहें। ज्ञातब्य हो कि जिले में 68 मतगणना टेबल के लिए रिजर्व ड्यूटी को मिलाकर 90 मतगणना टेबलों के हिसाब से लगभग 450 मतगणना कार्मिकों को प्रशिक्षित किया गया है।

Related Articles

Back to top button