मनोरंजन
नम्बर गेम की चिंता नहीं करते अक्षय कुमार
मुम्बई : जानेमाने अभिनेता अक्षय कुमार का कहना है कि वह नंबर गेम की चिंता नहीं करते हैं। हाल के वर्षों में अक्षय का फिल्मों के हिसाब से ट्रैक रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। अक्षय के सितारे इस समय बुलंद हैं। अक्षय से कहा गया कि जब भी सुपरस्टार्स के नाम लेने की बात आती है तो पहले तीनों खान यानी शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान का नाम लिया जाता है। इन तीनों के बाद अक्षय का नाम आता है।
अक्षय से पूछा गया क्या वे अपनी नंबर 4 पोजीशन से आगे निकल गए हैं। इस सवाल पर अक्षय ने जवाब दिया,“मैं नंबर गेम को लेकर चिंता नहीं करता। मैं महालक्ष्मी रेस कोर्स का घोड़ा नहीं हूं।” अक्षय इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म गुड न्यूज के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर खान, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी की भी अहम भूमिकायें हैं।