श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर में पवित्र अमरनाथ तीर्थयात्रा सुचारू रूप से जारी है और दो जुलाई से शुरू हुई इस तीर्थयात्रा में अब तक तीन लाख 15 हजार श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं। यात्रा नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि नुनवान पहलगान और बालताल से यात्रा सुचारू रूप से जारी है और मौसम भी अच्छा है। हालांकि भूस्खलन के कारण सोनमर्ग-बालताल मार्ग के बंद होने के कारण संबल और मणिगाम पड़ाव से कोई भी यात्री आज सुबह आधार शिविर नहीं पहुंच सका। इस बीच भगवान शिव की पवित्र चांदी की छड़ी ‘‘छड़ी मुबारक’’ के श्रीनगर से कल व्यास पूर्णिमा के मौके पर पहलगाम पहुंचने पर भूमि पूजन, नवग्रह पूजन और ध्वजारोहण करके तीर्थयात्रा से जुड़े पारंपरिक अनुष्ठानों की शुरुआत की गयी। छड़ी मुबारक के संरक्षक महंत दीपेन्द्र गिरि पवित्र छड़ी के साथ श्रीनगर से करीब 100 किलोमीटर की दूरी तय करके यहां पहुंचे। छड़ी मुबारक को मार्तंड मंदिर मट्टन में पूजा-अर्चना के बाद शाम में श्रीनगर के दशनामी अखाड़ा वापस लाया जाएगा। अमरनाथ गुफा में 29 अगस्त को अंतिम पूजन के लिए भगवान शिव की इस पवित्र छड़ी की यात्रा 25 अगस्त को शुरू होगी। अधिकारी ने बताया कि कल बालताल पहुंचे महिलाओं, बच्चों और साधुओं समेत करीब 400 तीर्थयात्री रात को विश्राम करने के बाद आज सुबह पवित्र गुफा के लिए रवाना हो गए। तीर्थयात्री 16 किलोमीटर लंबा रास्ता पैदल तय करके मंदिर पहुंचेंगे।