फीचर्डराष्ट्रीयव्यापार

नये साल से बाइक के दाम बढ़ाएगी हीरो मोटोकॉर्प

नई दिल्ली : देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की मोटरसाइकिल्स 1 जनवरी 2018 से महंगी हो जा रही है। कंपनी बयान में बताया गया है कि लगातार बढ़ती इनपुट लागत के चलते हरेक मॉडल की कीमतों में करीब 400 रुपये की बढ़ोतरी की जाएगी। कंपनी ने एक बयान में कहा, हालांकि अलग-अलग वाहन की कीमतों में उनके मॉडल के आधार पर और अलग-अलग बाजारों के आधार पर बढ़ोतरी की जाएगी। गौरतलब है कि कंपनी ने 21 दिसंबर को 3 नई पैशन प्रो, पैशन एक्स प्रो और स्पेलेंडर 125 को लॉन्च किया था। पैशन प्रो कंपनी की काफी पापुलर बाइक है जिसमें कंपनी ने यूटिलिटी फीचर्स एड किए हैं। स्पेलेंडर जो ग्राहकों की पसंदीदा बाइक है उसमें भी कंपनी ने नए कलर्स, डिस्क ब्रेक, ज्यादा चौड़ा पिछला टायर, मॉडर्न ग्राफिक्स के साथ नए हैडलेंप और क्रोम फिनिश दिया है। उल्लेखनीय है कि लगातार घटती बिक्री के चलते जून 2017 में हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी 7 मोटरसाइकिल का प्रोडक्शन बंद कर दिया था।

Related Articles

Back to top button