ज्ञान भंडार

नर्सिंग स्टूडेंट्स के लिए सरकार का बड़ा फैसला, तीन नए मेडिकल कॉलेज को भी मंजूरी

Shivraj-Cabinetभोपाल. मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक में रतलाम, विदिशा और शहडोल के मेडिकल कॉलेज के लिये 749 करोड़ 15 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति देने का निर्णय लिया गया है.

सरकार ने नर्सिंग विद्यार्थियों के हित में बड़ा फैसला लेते हुए घोषणा की है कि अब सरकार प्रदेश के एकमात्र सरकारी नर्सिंग कॉलेज से उत्तीर्ण विद्यार्थियों की सीधी भर्ती करेगी.

मंत्रिपरिषद ने बीएससी नर्सिंग छात्राओं से शासकीय महाविद्यालयों में प्रवेश लेने पर 7 वर्ष की शासकीय सेवा देने का बॉण्ड लेकर और परीक्षा परिणाम आने पर मेरिट के अनुसार आरक्षण रोस्टर का पालन करते हुए नियुक्ति देने की मंजूरी दी.

रतलाम जिले में नये 150 सीट के मेडिकल कॉलेज और 750 बिस्तर के अस्पताल के उन्नयन तथा निर्माण कार्य के लिए 259 करोड़ 65 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति मंजूर की गई है.

इसी प्रकार विदिशा जिले में नये 150 सीट के मेडिकल कॉलेज और 750 बिस्तर के अस्पताल के उन्नयन तथा निर्माण कार्य के लिये 265 करोड़ 19 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई.

शहडोल जिले में नये 100 सीट के मेडिकल कॉलेज और 500 बिस्तर के अस्पताल के उन्नयन तथा निर्माण कार्य के लिये 224 करोड़ 31 लाख की को मंजूरी दी गई है.

मुख्यमंत्री की घोषणा के परिपालन में मंत्रिपरिषद ने 5 नये महाविद्यालय और पहले से संचालित 3 महाविद्यालय में नवीन कक्षाएँ शुरू करने की स्वीकृति दी. इसके लिये कुल 146 पद सृजित करने की भी मंजूरी दी गई.

नये महाविद्यालयों में सतना के अमदरा और बदेरा, झाबुआ के रानापुर और मेघनगर तथा रतलाम के बाजना शामिल हैं.

पूर्व से संचालित 3 महाविद्यालय में सतना का शासकीय महाविद्यालय मैहर, शासकीय महाविद्यालय अलीराजपुर और झाबुआ का शासकीय महाविद्यालय थांदला शामिल है.

Related Articles

Back to top button