व्यापार

नवंबर में घरेलू हवाई यातायात 17 फीसदी बढ़ा

नई दिल्ली (एजेंसी)। घरेलू हवाई यात्रा की मांग में नवंबर में पिछले साल के मुकाबले 17 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इस अवधि एक करोड़ से ज्यादा यात्रियों ने हवाई यात्रा की है। विमानन क्षेत्र के नियामक नागर विमानन महानिदेशालय के जारी मासिक आंकड़ों के अनुसार इस साल नवंबर में घरेलू हवाई यात्रियों की कुल संख्या 1.048 करोड़ रही।नवंबर में घरेलू हवाई यातायात 17 फीसदी बढ़ा

पिछले साल इसी अवधि में 89.6 लाख यात्रियों ने हवाई यात्रा की थी। यह यात्रियों की संख्या में 16.99 फीसदी की वृद्धि को अंकित करता है। विमानन बाजार में समय पर उड़ान परिचालन में शीर्ष पर रहने वाली कंपनी इंडिगो समीक्षावधि में दूसरे स्थान पर रही, जबकि उसकी प्रतिस्पर्धी कंपनी स्पाइसजेट इस मामले पर शीर्ष पर रही है जिसकी चार बड़े मेट्रो हवाईअड्डों पर 81.9 फीसदी उड़ानों ने समय पर उड़ान भरी है। इसी प्रकार स्पाइसजेट के विमानों में सीटों के भरने की स्थिति लगातार 32वें महीने शीर्ष पर रही है। नवंबर में उसके विमानों की कुल 95.5 फीसदी सीटें बुक हुईं।

Related Articles

Back to top button