नवरात्री में अखंड ज्योत जलाने का महत्त्व
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/03/durga-deep-.jpg)
हमारे धर्म शास्त्रो में चैत्र नवरात्र को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है.जो लोग नवरात्र में नौ दिनों का व्रत रखते है माँ दुर्गा उनकी सभी मनोकामनाओ को पूरा करती है.और अगर व्रत करने के साथ अखंड ज्योत भी जलाये तो माँ दुर्गा और जल्दी प्रसन्न हो जाती है.
आइये जानते है अखंड ज्योत जलाने के कारणों के बारे में.
1-अगर नवरात्रो में नौ दिनों तक अखंड ज्योत जलाई जाती है तो घर में सुख और शांति आती है.और सफलता के सारे द्वार खुल जाते है.
2-शत्रुओं पर विजय पाने के लिए भी अखंड ज्योत जलाये .
3-अगर तिल के तेल का प्रयोग कर के अखंड ज्योत जलाई जाये तो शनि की कुदृष्टि से मुक्ति मिलती है.
4-हमारे धर्मशास्त्रों में कहा गया है की अगर आप घर में अखंड ज्योति जलाते है तो इस बात का हमेशा धयान रखे की एक बार अखंड ज्योत जलाने के बाद नौ दिनों से पहले बुझनी नहीं चाहिए.ऐसा होने से आपको काफी मुश्किलो का सामना करना पड़ सकता है.
5-अगर नौ दिन पुरे होने के बाद भी अखंड ज्योत जलती रहती है तो यह एक शुभ संकेत होता है.इसे बुझाये नहीं बल्कि इसे अपने आप ही बुझने दे.