अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

नवाज शरीफ ने अब कश्मीर पर चला ‘इलाज’ का नया पैंतरा

राजनाथ सिंह के कड़े तेवर के बाद कश्मीर पर पाकिस्तान का नया पैंतरा

nawaz-sharif-rajnathइस्लामाबाद। कश्मीर मुद्दे को उछालने की एक और कोशिश करते हुए आज पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कश्मीर में हुई हिंसा में जख्मी हुए लोगों को चिकित्सा सहायता मुहैया कराने का इरादा जाहिर किया और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से भारत से यह अपील करने को कहा कि वह पीड़ितों को इलाज तक पहुंच मुहैया कराए । दो दिन पहले यहां हुई दक्षेस की बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा देशों से आतंकवादियों का महिमामंडन शहीदों की तरह नहीं करने की अपील करने के बाद शरीफ ने आज कश्मीर के हालात को ‘‘मानवीय संकट’’ करार दिया । राजनाथ सिंह के कड़े तेवर के बाद कश्मीर पर पाकिस्तान का नया पैंतरा कश्मीर मुद्दे को उछालने की एक और कोशिश करते हुए आज पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कश्मीर में हुई हिंसा में जख्मी हुए लोगों को चिकित्सा सहायता मुहैया कराने का इरादा जाहिर किया
पाकिस्तान विदेश कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की है कि वह कश्मीर में पीड़ितों, खासकर भारतीय सुरक्षा बलों की ओर से पैलेट गन के इस्तेमाल की वजह से आंख में हुए जख्मों के मामलों में इलाज की तत्काल व्यवस्था में मदद करे। बयान के मुताबिक कि प्रधानमंत्री ने इन घायलों को दुनिया में कहीं भी उपलब्ध बेहतरीन चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के इंतजाम में पाकिस्तान के स्पष्ट समर्थन की बात कही। शरीफ ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की कि वह कश्मीर में ‘‘खूनखराबा खत्म करने’’ और इस ‘‘मानवीय संकट’’ के मद्देनजर पीड़ितों को इलाज तक पहुंच मुहैया कराने के लिए भारत पर अपने प्रभाव का इस्तेमाल करे।

 

Related Articles

Back to top button