अन्तर्राष्ट्रीय

नवाज़ को उम्मीद, फिर से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री निर्वाचित होंगे

लाहौर: पाकिस्तान के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ को अयोग्य करार दिए जाने के बाद अब नवाज़ शरीफ ने अपना विरोध करना प्रारंभ कर दिया है। उन्होंने कहा कि वे फिर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री चुने जाऐंगे। उन्हें जनता पर भरोसा है।नवाज़ को उम्मीद, फिर से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री निर्वाचित होंगे  उन्होंने कहा कि न्यायालय ने अपने निर्णय में कहा था कि यह मामला भ्रष्टाचार का नहीं है। न्यायाधीश ने भ्रष्टाचार को लेकर कोई उदाहरण नहीं दिया। फिर इसे अयोग्यता किस तरह से कहा जाएगा। क्या यह कहना उचित होगा। उन्होंने कहा कि वे अपने समर्थकों के बीच सड़क पर जाऐंगे और फिर जनता को साथ में लेकर पाकिस्तान में प्रधानमंत्री के पद पर निर्वाचित होंगे।

लोकसभा अनिश्चितकाल के लिए हुई स्थगित, 19 बैठकों में 71 घंटे हुआ काम

उन्होंने कहा कि वे एक देशभक्त पाकिस्तानी हैं उन्होंने गद्दारी नहीं की है। उनका आरोप था कि पहले सैन्य तौर पर उनके खिलाफ साजिश की गई फिर न्यायपालिका के माध्यम से आरोप लगाकर अयोग्य बता दिया गया।

 

Related Articles

Back to top button