नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में दिखी कुव्यवस्था, गंदे पानी में चल कर एग्जाम हॉल तक पहुंचे बच्चे
कैमूर: बिहार के कैमूर जिले के भभुआ और मोहनिया में बुधवार को नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई. हालांकि, परीक्षा के बाबत जिला प्रशासन की ओर से पहले से किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं की गई थी. सरकार ने कोरोना के मद्देनजर गाइडलाइंस जारी किए हैं, लेकिन परीक्षा देने आए छात्र गाइडलाइंस का पालन करते नहीं दिखे. ना ही विद्यालय प्रशासन द्वारा किसी से नियमों का पालन कराया गया.
बता दें कि भभुआ के संजय सिंह महिला महाविद्यालय में परीक्षा केंद्र बनाया गया था, जहां पूरे ग्राउंड में लबालब पानी भरा था. उसी गंदे पानी से होकर परिक्षार्थियों को एग्जाम हॉल तक जाना पड़ा. नगर परिषद भभुआ की ओर से जल निकासी के लिए मशीन लगाई गई थी, लेकिन मशीन नाकाफी साबित हो गई. जानकारी अनुसार जिले में कुल 19 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 9226 परीक्षार्थी भाग लेंगे. भभुआ और मोहनिया दोनों जगहों पर केंद्र बनाया गया है. भभुआ में 10 और मोहनिया में 9 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा को कदाचार मुक्त संपन्न कराने के लिए 12 छात्र पर एक वीक्षक की तैनाती भी की गई है.
वहीं, परीक्षा देने आई छात्राओं ने बताया कि परीक्षा केंद्र में जलजमाव होने की वजह से परेशानी तो हो रही है. लेकिन छठी क्लास में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा तो देनी ही है, इसलिए परेशानी झेलनी पड़ रही है. इधर, नगर परिषद के कर्मी कन्हैया कुमार का कहना है कि पानी की निकासी का काम जारी है. जल्द काम पूरा हो जाएगा.