राष्ट्रीय
नसीरुद्दीन शाह पर अबतक का सबसे बड़ा हमला, पार्कों में नमाज को लेकर कही ये बड़ी बात

यूपी में हरदोई जिले में उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष तनवीर हैदर उस्मानी ने कहा है कि 95 फीसदी मुस्लिम चाहते हैं कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो। चंद मुस्लिम ही राजनीति के चलते इसका विरोध कर रहे हैं। नोएडा में पार्कों में नमाज पढ़े जाने पर पाबंदी को उन्होंने जायज ठहराते हुए कहा कि सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की इजाजत किसी को नहीं दी जा सकती। नसीरुद्दीन शाह के भारत में डर लगने संबंधी बयान पर उन्होंने कहा कि नसीरुद्दीन शाह सांप्रदायिक माहौल खराब करने वालों की गोद में बैठे हैं।

गुरुवार को लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में पत्रकारों से वार्ता करते हुए अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा के लिए अल्पसंख्यक वोट बैंक नहीं है, बल्कि जनता है, जिसे एक हाथ में कुरान और दूसरे में कंप्यूटर रखने के लिए प्रेरित कर समाज की मुख्य धारा से जोड़ने की कोशिश हो रही है। तीन तलाक के मामले पर मुस्लिम महिलाएं ही आगे आई हैं। कांग्रेस और सपा जैसे दल तीन तलाक का विरोध दलगत राजनीति लाभ के चलते नहीं करते हैं।
बीते दिनों लखनऊ के युवा कुंभ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अयोध्या में मंदिर जरूर बनने संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा कि 95 फीसदी मुस्लिम भी चाहते हैं कि अयोध्या में राममंदिर बने। हालांकि उस्मानी ने यह भी कहा कि उक्त बयान मुख्यमंत्री का नहीं योगी आदित्यनाथ का है।
नोएडा में पार्कों में नमाज पर पाबंदी संबंधी एसपी के निर्देश को उन्होंने जायज बताते हुए कहा कि सार्वजनिक स्थल पर हर कार्य अनुमति के बाद ही होता है। नमाज मस्जिद में पढ़ा जाना ही सही है। आईएसआईएस के नए मॉडयूल पकड़े जाने पर उस्मानी ने कहा कि चुनाव से पहले देश और प्रदेश को सांप्रदायिक आग में झोकने की कोशिश है, लेकिन इसे सफल नहीं होने दिया जाएगा। इस दौरान भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डाक्टर अंजर, जिला उपाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन, फिरोज अहमद भी मौजूद रहे।
– नसीरुद्दीन शाह को न इस्लाम का पता न हिंदुत्व की जानकारी।
– सरकारें नहीं बनातीं धार्मिक स्थल।
– योजनाओं का लाभ अल्पसंख्यकों को दिलाना ही होगा।
– नाकारा अफसर नहीं कर पाएंगे काम।
– सरकारें नहीं बनातीं धार्मिक स्थल।
– योजनाओं का लाभ अल्पसंख्यकों को दिलाना ही होगा।
– नाकारा अफसर नहीं कर पाएंगे काम।