वाराणसी : यूपी बोर्ड परीक्षाओं की कापियों का मूल्यांकन सोमवार को शिक्षकों के बहिष्कार के कारण शुरू नहीं हो सका। मूल्यांकन केंद्रों पर शिक्षकों ने खूब नारेबाजी की। कॉपी जांचने आए कुछ शिक्षकों को वापस जाना पड़ा। कापियों का बंडल खुल ही नहीं पाया। राजकीय क्वींस कॉलेज, आदर्श सेवा इंटरमीडिएट कॉलेज, हरिश्चंद्र इंटर कॉलेज, जेपी मेहता इंटर कॉलेज और भारतीय शिक्षा मंदिर इंटर कॉलेज स्थित मूल्यांन केंद्र पर सुबह अफरातफरी रही। शिक्षक नेताओं का समूह मूल्यांकन केंद्रों पर सुबह ही पहुंच गया था। उन्होंने कापी जांचने आए शिक्षकों से अपील की कि वे आन्दोलन में साथ दें। शिक्षक हितों की रक्षा के लिए यह कदम उठाना पड़ा। शिक्षक समस्याओं के प्रति सरकार उदासीन है। खास यह कि बहिष्कार का सभी शिक्षक गुटों ने समर्थन किया है।
कुछ केंद्रों पर मूल्यांकन प्रभारियों ने परीक्षकों में कॉपियां बांटने की कोशिश की लेकिन शिक्षकों के विरोध के कारण सफल नहीं हो सके। शिक्षकों ने दबाव बना कर कोठार (स्टोर) में ताला बंद कर दिया। राजकीय इंटर कॉलेज के शिक्षक बहिष्कार में शामिल नहीं थे। क्वींस कॉलेज स्थित मूल्यांकन केंद्र पर उन्होंने कापियां जांची। अन्य केंद्रों पर वे कॉपी नहीं जांच सके। आन्दोलनकारी शिक्षकों ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया।