नई दिल्ली : पूर्वोत्तर राज्य नागालैंड के तुएनसांग, असम के सोनितपुर और जोरहाट में आज मध्यम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भारतीय मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि असम के जोरहाट में 4.7 तीव्रता और सोनितपुर में एक बजकर 49 मिनट पर 3.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। उन्होंने बताया कि नागालैंड के तुएनसांग में रात दो बजकर तीन मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.5 आंकी गयी। ये सभी झटके अलग-अलग समय में महसूस किए गए। नागालैंड के तुएनसांग में आए भूकंप का केंद्र 26.0 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 94.8 डिग्री पूर्वी देशांतर था। असम के सोनितपुर में आए भूकंप का केंद्र 26.7 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 92.6 डिग्री पूर्वी देशांतर था।