अन्तर्राष्ट्रीय

नाबालिग लड़कियों को ‘विटमिन’ बताता था कुख्यात ड्रग तस्कर ‘अल चापो’

न्यूयॉर्क : कुख्यात मादक पदार्थ तस्कर जोआक्विन ‘अल चापो’ गुजमैन को मंगलवार को करीब 25 साल में किए गए अनेक अपराधों का दोषी ठहराया गया है। अल चापो को दुनिया के सबसे शक्तिशाली गिरोहों में से एक गिरोह के सरगना के रूप में कई अपराधों को अंजाम देने का दोषी पाया गया। कुख्यात संगठन ‘सिनालोआ गिरोह’ के पूर्व बॉस 61 वर्षीय अल चापो को अमेरिका में नशीले पदार्थों की तस्करी करने के मामले में आजीवन कारावास की सजा हो सकती है। अदालत के फैसले के समय गजमैन काला सूट और टाई पहने हुआ था। अदालत में उस समय गजमैन की पत्नी 29 वर्षीय पूर्व सुंदरी एम्मा कोरोनल मौजूद थी लेकिन गजमैन के चहरे पर कोई चिंता के भाव नहीं थे। जज ब्रयान कोगन ने आदेश सुनाते हुए कहा कि गजमैन पर सैकड़ों टन हेरोइन और मादक दवाओं की तस्करी करने के अलावा अपहरण, ज्यादतियां करने और बेगुनाह लोगों को मारने के आरोप हैं। 61 वर्षीय गजमैन जाकिन एल चापो को जनवरी, 2016 में गिरफ्तार किया गया था, जब वह जेल में से एक सुरंग बनाकर हिरासत से भाग गया था। तीन महीने लंबी सुनवाई के दौरान उसे धन शोधन और हथियार रखने के आरोप में भी दोषी पाया गया।

सुनवाई के दौरान गवाहों ने बताया कि चापो ने किस प्रकार लोगों की हत्या की और उसके रास्ते में आने वालों को जिंदा जला दिया। यूएस ड्रग एन्फोर्समेंट एडमिनिस्ट्रेशन के अंतरराष्ट्रीय अभियानों के पूर्व प्रमुख माइक विजिल ने एएफपी को बताया, यह फैसला मेक्सिको, अमेरिका समेत उन देशों के लिए कानून के शासन की जीत है, जो सिनालोआ गिरोह के पीड़ित रह चुके हैं। लंबे वक्त तक अल चापो से जुड़े रहे उसके साथी के मुताबिक, छिपे रहने के दौरान भी उसने कई नाबालिग लड़कियों का रेप किया था और वह उन्हें अपना ‘विटमिन’ बताता था जो उसे जिंदगी देते हैं।

Related Articles

Back to top button