अपराध

नाबालिग लड़के ने किया 4 साल की मासूम के साथ रेप, गिरफ्तार

refeकुशीनगर. विकृत मानसिकता के लोगों के गलत कामों की वजह से समाज को आए दिन शर्मसार होना पड़ रहा है। लखीमपुर जिले में एक नाबालिग लड़के द्वारा चार साल की मासूम के साथ रेप का मामला सामने आया है। हद तो तब हो गई है, जब बुलंदशहर पुलिस ने भी बीते दिनों एक युवक के खिलाफ बछिया के साथ रेप का मुकदमा दर्ज किया। डॉक्टरों का कहना है कि ऐसे अपराधी दूषित मानसिकता के होते हैं।मामला यूपी के कुशीनगर जिले का है। यहां कुबेर इलाके के एक गांव में एक नाबालिग लड़के ने चार साल की मासूम के साथ रेप किया। वारदात के वक्त मासूम घर के पास खेल रही थी। आरोपी उसे टॉफी दिलाने के बहाने घर से दूर एकांत में ले गया और वारदात को अंजाम दिया। बच्ची की चीख सूनकर आसपास के लोग दौड़े, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था। एसपी अतुल शर्मा ने बताया कि गांववालों की मदद से पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है और उसके खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button