अन्तर्राष्ट्रीय

नासा अंतरिक्ष यात्री ने कहा- अंतरिक्ष पर्यटक शायद पृथ्वी से परे यात्रा के लिए तैयार न हो

अंतरिक्ष में जाने के इच्छुक व्यक्तियों को अपनी इस रूचि पर फिर से विचार करने की जरूरत है क्योंकि ऐसी उड़ानों की अपनी तमाम ऐसी मुश्किलें होंती हैं जिनके लिए आम लोग पहले से तैयार नहीं होते हैं। नासा की एक अंतरिक्ष यात्री ने यह सलाह उन लोगों को दी है जो अंतरिक्ष पर्यटन कंपनियों के साथ इस तरह का कोई करार कर चुके हैं। आज तक, केवल रूसी अंतरिक्ष एजेंसी, रोस्कोस्मोस ने 2001 और 2009 के बीच , दो करोड़ से चार करोड़ अमेरिकी डॉलर के बीच की कीमत पर पर्यटकों को अंतरिक्ष में ले गई थी।

हालांकि, ब्लू ओरिजिन, वर्जिन गैलेक्टिक और स्पेसएक्स जैसी एयरोस्पेस कंपनियां अगले दशक के भीतर वाणिज्यिक उड़ानों को शुरू कर सकती हैं। एंजेलिना जोली, केट विंसलेट और लियोनार्डो डीआई कैप्रियो जैसे हॉलीवुड कलाकारों सहित सैकड़ों लोग पहले ही टिकट खरीद चुके हैं। अंतरिक्ष में बच्चे को जन्म देकर पहली मां बनने का गौरव हासिल करने वाली नासा अंतरिक्ष यात्री अन्ना फिशर ने चेतावनी दी है अंतरिक्ष उड़ान की कठिनाइयों के लिए कई लोग तैयार नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि आम लोग इसकी कड़ी तैयारियों को लेकर अभ्यस्त नहीं होते और इससे उनके शरीर पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। फिशर ने कहा कि वह 1984  में डिस्कवरी स्पेस शटल पर अपने मिशन के पहले दो दिनों के लिए बीमार थीं। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कि सैकड़ों हजार पाउंड का भुगतान करने वाले लोग पूरी तरह से नहीं जानते है कि क्या हो सकता है। 

Related Articles

Back to top button