अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड
नासा का ओरियन परीक्षण उड़ान को तैयार
वाशिंगटन। राष्ट्रीय वैमानिकी एवं अंतरिक्ष प्रशासन (नासा) ने अपने अंतरिक्ष यान ओरियन के परीक्षण उड़ान की तैयारी कर ली है। परीक्षण चार दिसंबर को होना है। फ्लोरिडा के केप कानवेरल एयर फोर्स स्टेशन लांच कॉम्प्लेक्स 37 से ओरियन को डेल्टा 4 हेवी रॉकेट से प्रक्षेपित किया जाएगा। नासा ने एक बयान में कहा कि इससे इंजीनियरों को यह जानने में मदद मिलेगी कि जब ओरियन उच्च विकिरण तथा उच्च तापमान वाले वातावरण में सफर करेगा, तब केबिन के अंदर का वातावरण कैसा होना चाहिए। ओरियन 5,793.6 किलोमीटर की ऊंचाई तक उड़ान भरेगा, जो अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से 15 गुना ज्यादा ऊंचा है। साइंटिफिकली कैलिबरेटेड इन-फ्लाइट इमेजरी (एससीआईएफएलआई) के प्रमुख जांचकर्ता टॉम हॉर्वथ ने कहा, ”यह हमारे लिए बेहद मुश्किल होने जा रहा है।” एजेंसी