निकर्क को पछाड़कर रामिल ने जीता 200 मीटर का स्वर्ण पदक
लंदन। तुर्की के रामिल गुलिएव ने गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के वाडे वान निकर्क का गोल्डन डबल का सपना तोड़ा दिया। लंदन के ओलिंपिका मैदान में रिकॉर्ड 56, 000 दर्शकों के बीच रामिल 200 मीटर के नए विश्व चैंपियन बने।इस 27 वर्षीय एथलीट ने 20.09 सेकंड के समय के साथ पीला तमगा अपने नाम किया। उनका जन्म अजरबेजान में हुआ था, लेकिन वह 2011 में तुर्की के नागरिक बन गए थे। दो दिन पहले 400 मीटर का पीला तमगा जीतने वाले निकर्क (20.11 सेकंड) को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। इसके साथ ही वह 22 साल पहले दिग्गज माइकल जॉनसन के विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 200 और 400 मीटर के स्वर्ण पदक जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी करने से चूक गए। जॉनसन ने 1995 में स्वीडन में हुए विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्डन डबल पूरा किया था। स्पर्धा का कांस्य पदक त्रिनिदाद एंड टोबैगो के जेरिम रिचर्ड्स (20.11 सेकंड) ने जीता। बोत्सवाना के इसाक मकवाला छठे स्थान पर रहे।
तिहरी कूद का स्वर्ण फिर टेलर के नाम : दो बार के ओलिंपिक चैंपियन अमेरिका के क्रिस्टियन टेलर ने तिहरी कूद स्पर्धा में अपना दबदबा कायम रखते हुए हमवतन विल क्ले को पछाड़ कर पीला तमगा जीता। 27 वर्षीय टेलर अपने तीसरे प्रयास में 17.68 मीटर की कूद के साथ चैंपियन बने। उन्होंने इससे पहले यूजीने में 18.19 मीटर की कूद तय की थी। इसके साथ ही वह तिहरी कूद स्पर्धा में तीन विश्व खिताब जीतने वाले दुनिया के पहले एथलीट बन गए। उन्होंने 2011 में देगु और 2015 में बीजिंग में यह खिताब जीता था। यही नहीं बीजिंग और रियो ओलंपिक में भी उन्होंने स्वर्ण पदक जीते थे। क्ले ने पहले राउंड में 17.54 मीटर और दूसरे राउंड में 17.57 मीटर कूद के साथ दूसरे, जबकि पुर्तगाल के नेल्सन इवोरा ने 17.19 मीटर कूद के साथ तीसरे स्थान पर रहे।