उत्तर प्रदेशफीचर्ड

निकाय चुनाव में हर तरफ खिलेगा कमल : केशव मौर्य

वाराणसी : सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आगामी नगर निकाय चुनाव में हर तरफ कमल खिलेगा। विश्वास जताया कि और जगहों की अपेक्षा भाजपा वाराणसी में भारी अंतर से निकाय चुनाव जीतेगी। साथ ही सहकारिता चुनाव में भरपूर तैयारी के साथ लड़ेंगे और जीतेंगे। रविवार को एक दिवसीय दौरे पर नगर में आये उपमुख्यमंत्री सर्किट हाउस में मीडिया से रूबरू थे। गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि अभी तक जो तस्वीर आ रही है, उससे पता चल रहा है वहां भाजपा की हवा नहीं आंधी चल रही हैं। दीपावली पूर्व जीएसटी काउंसिल की बैठक में हुए संशोधन के सवाल पर कहा कि एक तरह से यह तोहफा है। इससे व्यापारी वर्ग के सभी लोगों में हर्ष व्याप्त है। वाराणसी के व्यापारियों में खुशी की लहर हैं, उन्होंने पहले ही दिवाली उत्सव मना लिया। व्यापारियों ने जिन समस्याओं से आज अवगत कराया है उसे जीएसटी काउन्सिल और वित्तमंत्री के सामने उत्तर प्रदेश की तरफ से पहुंचाया जायेगा।

देवबंद के फतवे पर पूछे गये सवाल पर बोलने से इंकार करते हुए कहा कि मुस्लिम महिलाओ के साथ हम किसी भी प्रकार का अन्याय नही होने देंगे। तीन तलाक पर जो अन्याय मुस्लिम महिलाओ के साथ हो रहा था पार्टी ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है। बीएचयू में छात्राओं पर हुए लाठीचार्ज के मामले में कई जाँच के बाद भी अब तक कोई निर्णय नही निकल पाने पर कहा कि कुछ अतिरिक्त जाँच हो रही है, आप प्रतीक्षा करें। ताज महल को लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के पूछे गए सवाल पर कहा कि हमें उनका प्रमाण पत्र नहीं चाहिए। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के पद यात्रा पर पूछे गये सवाल पर कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष केरल जा रहे हैं तो इसका मतलब पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ खड़ी हैं। हम आगे अगर जरूरत पड़ी तो बंगाल में भी पदयात्रा करेंगे हमें कोई रोक नही सकता।

Related Articles

Back to top button