अजब-गजब

निजी जिंदगी को अपने तक रखना सीख लिया

Preity-Zintaमुंबई : बॉलीवुड की डिंपल गर्ल अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने निर्णय लिया है कि कारोबारी नेस वाडिया से उनके रिश्ते और फिर रिश्ते के बिखराव के प्रचार में आने के बाद से वह अपने जीवन के निजी पहलुओं को अपने तक ही सीमित रखेंगी। ‘वीर जारा’ की जारा प्रीति ने बताया कि वह जल्द ही एक भले आदमी के साथ बंधन में बंधने को तैयार हैं। आजकल प्रीति गुपचुप तरीके से किसी व्यक्ति के साथ डेटिंग कर रही हैं। प्रीति ने बताया कि मैं भी किसी आम इंसान की तरह घर बसाना पसंद करूंगी लेकिन अब मैं अपने रिश्ते को अपने तक सीमित रखने को तवज्जो दूंगी। मुझे नहीं लगता कि मैं उसे पसंद करूंगी जो खुद का प्रचार करे और मेरे निजी जिंदगी का भी। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा मीडिया के साथ खुले तौर पर बात करती रही हूं लेकिन अब मुझे लगता है कि कुछ बातें होती हैं जो सिर्फ आप से संबंध रखती हैं और बाद में वे बेवजह प्रचार पा जाती हैं।

Related Articles

Back to top button