अन्तर्राष्ट्रीय
निजी प्रयासों से भेजा जा रहा जापानी रॉकेट मोमो-2, लॉन्चिंग के तुरंत बाद क्रैश
टोक्यो : जापान के पॉपुलर इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर लाइवडोर क्रिएटर टाकाफुमी द्वारा फंड की गई इंटरस्टैलर टैक्नॉलजीज ने अनाम रॉकेट, मोमो -2 को शुक्रवार शाम करीब 8:30 बजे (भारतीय समयानुसार) टेस्ट साइट से लॉन्च किया गया था। लॉन्चिंग के तुरंत बाद करीब 10 मीटर तक ऊपर जाने के बाद कुछ सेकण्ड्स के भीतर ही यह जमीन पर वापस आकर गिर गया। इस दौरान हुए धमाके में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। लॉन्चिंग के बाद रॉकेट को कुछ अवलोकन उपकरणों के साथ करीब 100 किलोमीटर की ऊंचाई पर भेजा जाना था।इस विफलता से पहले भी पिछले साल जुलाई में रॉकेट लॉन्च करने के बाद इंजीनियरों ने रॉकेट से सम्पर्क खो दिया था। यह सब लॉन्चिंग के एक मिनट के भीतर हुआ। इंटरस्टैलर टेक्नॉलजी का कहना है कि पिछली विफलता के कारणों को जानने के बाद वह रॉकेट डिवेलपमेंट प्रोग्राम जारी रखेगा।