व्यापार

निपटा लिजिये बैंक का काम, पांच दिन रहेंगे बंद

bankनई दिल्ली( 2 अक्टूबर):सरकारी और प्राइवेट बैंक 21 से 25 अक्टूबर तक बंद रह सकते हैं। इस दौरान कस्टमर्स को दिक्कत न हो इसके लिए बैंक मैसेज के जरिए अलर्ट भेजना शुरू कर दिए हैं। बैंक अपने कस्टमर्स को पहले से ही कैश निकालने की सलाह दे रहे हैं।

त्योहारों के दिनों में हमेशा की तरह इस बार भी एटीएम पर भीड़ रहने की संभावना है। ऐसे में लंबी कतारों में लगने से अच्छा है आप पहले ही कैश निकाल लें।

क्यों बंद रहेंगे बैंक 21 से 25 तक

21 अक्टूबरः पूजा (कुछ राज्यों जैसे पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश में छुट्टी है। वहीं, दिल्ली जैसे ज्यादातर राज्यों में इस दिन बैंक बंद होने की जानकारी नहीं है।)

22 अक्टूबरः विजयादशमी

23 अक्टूबरः मुहर्रम

24 अक्टूबरः चौथे शनिवार की छुट्टी

25 अक्टूबरः रविवार की छुट्टी

पश्चिम बंगाल में 26 अक्टूबर को भी छुट्टी है। इस दिन बंगाल में लक्ष्मी पूजा है। ऐसे में, बंगाल में लगातार 6 दिन तक बैंक बंद रहने वाले हैं।

 
 
 

Related Articles

Back to top button