व्यापार

निफ्टी 8350 के आसपास, सैंसेक्स 100 अंक मजबूत

sensex upनई दिल्लीः ग्रीस संकट से जूझने के बाद कल कमजोर रहने वाले बाजार में आज बढ़त देखने को मिल रही है। एशियाई बाजारों में लौटी तेजी ने घरेलू बाजारों को सहारा देने का काम किया है। सैंसेक्स और निफ्टी में करीब 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है। तेजी के इस दौर में निफ्टी 8350 के पार निकल गया, तो सैंसेक्स 27700 के ऊपर पहुंचने में कामयाब हुआ है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है। सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स 0.75 फीसदी बढ़कर 12960 के पार निकल गया है। वहीं बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स भी करीब 0.75 फीसदी चढ़कर 11000 के ऊपर कारोबार कर रहा है। रियल्टी, एफएमसीजी, मेटल, कैपिटल गुड्स और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में खरीदारी से बाजार को सहारा मिला है। बी.एस.ई. के रियल्टी, एफएमसीजी, मेटल, कैपिटल गुड्स और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स में 0.8-0.6 फीसदी की मजबूती दिख रही है। हालांकि आईटी और पावर शेयरों में दबाव नजर आ रहा है। फिलहाल बी.एस.ई. का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स 74 अंक यानि 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 27719 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एन.एस.ई. का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 26 अंक यानि 0.3 फीसदी की तेजी के साथ 8344.6 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

Related Articles

Back to top button