नयी दिल्ली । विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम के लगातार उल्लंघन को गंभीर चिंता का सबब बताते हुये आज कहा कि देश की सुरक्षा और संप्रभुता की रक्षा के लिये इस मसले से काफी दूरदर्शिता और सख्ती से निपटना होगा। श्री खुर्शीद ने कहा कि यह केवल एक कूटनीतिक मुद्दा नहीं है बल्कि सैन्य संबंधों से जुड़ा मसला भी है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों की सेनाएं जमीनी हकीकत जानती हैं। सरकार नियंत्रण रेखा के उल्लंघन के मसले को उच्च प्राथमिकता दे रही है और वह इससे बेहद सख्ती से निपटेगी। दोनों देशों की सेनाओं पर भरोसा जताते हुये विदेश मंत्री ने कहाकि हम धैर्य, दृढता और प्रतिबद्धता के साथ हर तरह की स्थिति से निपटने के लिये सदैव तैयार रहने वाली सेना के प्रति आभार व्यकत करते हैं। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के जम्मू और कठुआ जिलों मेंभारतीय अग्रिम सैन्य चौकियों को निशाना बनाकर की गई पाकिस्तानी गोलीबारी में कल सीमा सुरक्षा बल के दो जवान घायल हो गए। कठुआ और जम्मू जिले में गागवाल और हीरानगर सेकटरों में भारतीय अग्रिम सैन्य चौकियों को निशाना बनाकर गोलीबारी की गयी थी।