लखनऊ : राजधानी लखनऊ में अनियमित स्कूलों पर योगी सरकार की ओर से शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की गई है. सरकार के नियमों को ताक पर रखकर चलने वाले स्कूलों को सरकार ने शुक्रवार को बंद करा दिया है. लखनऊ के 368 स्कूलों पर यह कार्रवाई हुई है. गौरतलब है कि 2 जुलाई तक राजधानी लखनऊ के सभी स्कूलों को यूडीआईएसई के वेबपोर्टल पर स्कूल संबंधी आवश्यक जानकारी मुहैया करानी थी. लेकिन लखनऊ के 368 स्कूलों ने सरकार को यह डाटा मुहैया नहीं कराया. इसलिए सरकार की ओर से शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की गई है. अब बंद किए स्कूलों को दोबारा खुला हुआ पाए जाने पर एक लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा.