जयपुर (एजेंसी)। निर्वाचन आयोग ने एक अधिसूचना जारी कर 11 नवम्बर सुबह सात बजे से चार दिसम्बर 2०13 की शाम साढे़ पांच बजे तक राजस्थान सहित छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, मिजोरम एवं दिल्ली विधानसभा चुनावों के मद्देनजर किसी भी तरह के चुनाव बाद सर्वेक्षण पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अशोक जैन ने बताया कि अधिसूचना के अनुसार एग्जिट पोल करना और एग्जिट पोल के परिणामों को समाचारपत्रों में प्रकाशित अथवा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से प्रसारित करना और किसी अन्य तरीके से प्रचार प्रसार पर प्रतिबंध लगा दिया है। श्री जैन ने बताया इलेक्ट्रोनिक मीडिया में किसी ओपिनियनपोल या किसी अन्य प्रकार के मतदान सर्वेक्षण के परिणामों सहित किसी भी निर्वाचन मामले का प्रदर्शन 48 घंटों की अवधि जो इन चुनावों के संबंध में मतदान के समापन के लिए नियत घंटों के साथ समाप्त हुई हो तक के लिए रोक रहेगी।