स्पोर्ट्स
निशिकोरी को शिकस्त देकर जोकोविच सेमीफाइनल में
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2021/07/3728Djokovic_reaches_semi_finals_after_defeating_Nishikori.jpg)
टोक्यो: विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने जापान की उम्मीद केई निशिकोरी को मात्र 70 मिनट में 6-2, 6-0 से शिकस्त देकर ओलम्पिक टेनिस प्रतियोगिता के पुरुष टेनिस के एकल वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
इस साल ऑस्ट्रेलियन, फ्रेंच और विम्बलडन के खिताब जीत चुके जोकोविच ने एक बार भी ओलम्पिक का एकल खिताब नहीं जीता है। उनका ओलम्पिक में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2008 के बीजिंग ओलम्पिक में कांस्य पदक जीतना रहा है। उनका सेमीफाइनल में अलेक्जेंडर ज्वेरेव या जेरेमी चार्डी से मुकाबला होगा।