राष्ट्रीय

नीतीश और बीजेपी के गठबंधन के फैसले से खुश नहीं : वीरेंद्र

JDU के BJP के साथ बिहार में सरकार के गठबंधन के नीतीश कुमार के फैसले के खिलाफ पार्टी में बगावत के सुर उभरने लगे हैं नीतीश के शपथ ग्रहण समारोह में पार्टी के वरिष्ठ नेता शरद यादव मौजूद नहीं थे जो कि चर्चा का एक विषय रहा है आपको बता दे कि शरद यादव केंद्र सरकार में मंत्री बन सकते हैं लेकिन इसी बीच शरद यादव ने दिल्ली में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की है । इनमें वरिष्ठ सांसद अली अलवर और वीरेंद्र कुमार के अलावा पार्टी महासचिव अरुण सिन्हा और जावेद रजा भी शामिल थे। वही JDU के वीरेंद्र कुमार ने साफ कहा है कि वे NDA को समर्थन नहीं देंगे और उन्हें यदि इसके लिए बाध्य किया गया तो वे इस्तीफा दे देंगे। JDU के वीरेंद्र कुमार ने कहा है कि वे NDA को समर्थन नहीं देंगे। वह नीतीश कुमार और बीजेपी के गठबंधन के फैसले से खुश नहीं हैं वे NDA को समर्थन देने के व्हिप का पालन नहीं करेंगे। उन्होंने कहा है कि यदि उन्हें NDA को समर्थन देने के लिए बाध्य किया जाएगा तो वे इस्तीफा दे देंगे।

वहीं JDU के अली अनवर ने पार्टी में बगावत की बात को तो खारिज किया लेकिन साथ ही कहा कि बीजेपी से गठबंधन के फैसले से वह हैरान हैं शरद यादव को भी नीतीश के फैसले की जानकारी नहीं थी। अली अनवर का कहना है कि मीटिंग के लिए शरद यादव जी ने बुलाया था वो हमारी पार्टी के संसदीय दल के नेता हैं इसलिए हम उनसे मिलने आये थे हमने उनसे कहा कि ये जो नीतीश कुमार ने फैसला लिया है वो पार्टी लिए लाभदायक नहीं है। इससे गलत संदेश जाएगा। शरद यादव ने भी कहा कि वो उनसे सहमत हैं आपको मंत्री बनाये जाने की खबर आ रही है। इस पर वो हंस दिए और कहा कि हम पार्टी में हैं और पार्टी में ही रहकर अपनी बात रखेंगे।

Related Articles

Back to top button