
पटना: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माक्र्सवादी-लेनिनवादी) ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आलोचना करते हुए कहा कि उनके अंदर सांप्रदायिक शक्तियों का सामना करने का हिम्मत नहीं है। भाकपा-माले के सचिव कुणाल ने कहा ‘‘जिला प्रशासन सरकार के दबाव में आकर सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ रैली निकालने की अनुमति नहीं दे रही है। नीतीश कुमार के अंदर सांप्रदायिक शक्तियों से निपटने के लिए राजनीतिक इच्छाशक्ति नहीं है।’’ भाकपा, माकपा, भाकपा-माले सहित कई वामपंथी पार्टियां कल अयोध्या में बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी पर रैली का आयोजन करने जा रही हैं।