पटना : राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने जदयू विधायनमंडल दल के नेता नीतीश कुमार को 22 फरवरी को राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया है। रविवार की शाम 5 बजे राजभवन के राजेन्द्र मंडप में शपथ ग्रहण समारोह होगा। शुक्रवार की शाम साढ़े चार बजे नीतीश कुमार जदयू नेता बशिष्ठ नारायण सिंह, विजय कुमार चौधरी, प्रशांत कुमार शाही, राजद नेता रामचन्द्र पूर्वे, कांग्रेस नेता सदानंद सिंह, अशोक चौधरी, सीपीआई नेता अवधेश राय, केदार पांडेय, जीतेन्द्र नाथ और निर्दलीय विधायक दुलाल चन्द्र गोस्वामी के साथ सरकार बनाने का दावा लेकर राज्यपाल से मिलने राजभवन गए। राज्यपाल ने नीतीश कुमार के दावे को स्वीकार करते हुए उन्हें सरकार बनाने का न्योता दिया।
इससे पहले शुक्रवार की सुबह सवा दस बजे मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने राज्यपाल को राजभवन जाकर अपना इस्तीफा सौंप दिया। उनके इस्तीफे के कारण बिहार विधानमंडल के संयुक्त सत्र में राज्यपाल का अभिभाषण भी नहीं हो सका। राज्यपाल ने श्री मांझी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया और बिहार विधानमंडल की कार्यवाही आगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दी। मुख्यमंत्री मांझी ने कहा कि उन्हें विधानसभा अध्यक्ष से न्याय मिलने की उम्मीद नहीं थी, इसलिए उन्होंने इस्तीफा दिया। उधर पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जीतन राम मांझी को पहले ही इस्तीफा दे देना चाहिए था। 7 तारीख को ही दल ने उनकी जगह नया नेता चुन लिया था और चार दलों के 130 विधायकों का बहुमत उनके खिलाफ था।