ज्ञान भंडार

नीरजा का पहला गाना ‘जीते हैं चल’ रिलीज

download (83)दस्तक टाइम्स एजेन्सी/ अभिनेत्री सोनम कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘नीरजा’ का पहला गाना ‘जीते हैं चल’ रिलीज हो गया है। राम माधवानी द्वारा निर्देशित फिल्म में सोनम ‘नीरजा’ भनोट के किरदार में हैं।फिल्‍म में शबाना आजमी, सोनम की मां का किरदार निभा रही हैं। सोनम इस फिल्‍म में एक नये लुक में दिखाई देंगी। यह फिल्म साहसिक फ्लाइट अटेंटेंड नीरजा भनोट की जिंदगी पर आधारित है।

नीरजा भनोट जो की जो मॉडलिंग की दुनिया में कामयाबी के बाद एयर होस्टेस बन गईं थी। साल 1986 में प्लेन के कराची एयरपोर्ट पर हाईजैक होने के बाद नीरजा ने आतंकवादियों से लड़ते हुए 359 लोगों की जान बचाई थी और खुद वह इस जंग में अपनी जान गवां बैठीं थीं।

नीरजा सबसे कम उम्र की और पहली महिला बनीं जिन्हें मरणोपरांत प्रतिष्ठित अशोक चक्र से सम्मानित किया गया। फिल्‍म 19 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्‍तक देगी।

वीडियो :

Related Articles

Back to top button