नेटेएप ने बेंगलुरू में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस खोला
बेंगलुरू| हाइब्रिड क्लाउड युग में डाटा प्रबंधन में नवोन्मेष को बढ़ावा देने के लिए अमेरिकी स्टोरेज और डाटा प्रबंधन कंपनी नेटएप ने बुधवार को बेंगलुरू में अपने वैश्विक उत्कृष्टता केंद्र का उद्घाटन किया। इस नई इंजीनियरिंग सुविधा में कंपनी का स्टार्टअप को बढ़ावा देनेवाला पहला कार्यक्रम भी चलाया जाएगा, जिसका शीर्षक एस्केप वेलोसिटी है, जो प्रौद्योगिकी स्टार्टअप का पोषण करेगा।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस केंद्र के उद्घाटन के मौके पर कहा, “बेंगलुरू देश की प्रौद्योगिकी, विज्ञान और ज्ञान की राजधानी है और समूचे कर्नाटक के लिए गर्व का विषय है। मैं बहुत खुश हूं कि नेटएप ने अपने नए परिसर के महान भविष्य में निवेश किया है।”
नेटएप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जॉर्ज कुरियन ने कहा, “बेंगलुरू के वैश्विक उत्कृष्टता केंद्र से आनेवाले नवाचार दुनिया भर के उपभोक्ताओं का उनके डेटा पावर्ड डिजिटल बदलाव की रणनीति में प्रतिस्पर्धियों से आगे रखेगी।”