नेपाल में चुनाव की तैयारी सही दिशा में : सीईसी
काठमांडू (एजेंसी) नेपाल के मुख्य चुनाव आयुक्त नील कांत उपरेती ने कहा कि नेपाल में 19 नवंबर को होने वाले चुनाव की तैयारी अपनी सही दिशा में है। उन्होंने कहा कि 80 फीसदी से अधिक चुनाव संबंधित कार्य पूरे हो चुके हैं। बाकी बचे कार्य समय पर पूरे हो जायेंगे। श्री उपरेती ने कहा कि मतपत्र की छपाई और निर्वाचक पहचानपत्र का वितरण का कार्य चल रहा है। चुनाव आयोग के प्रमुख ने सभी राजनीतिक दलों से सहयोग करने की अपील की है, और दूसरी इकाइयों को सभी पंजीकृत मतदाताओं तक अस्थायी पहचान पत्र सफलतापूर्वक बांटने को कहा गया है। श्री उपरेती ने बताया कि भयमुकत और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित कराने के लिये एकीकृत सुरक्षा योजना तैयार की जा रही है। योजना के तहत सेना और हथियारबंद पुलिस की तैनाती की जायेगी। चुनाव आयोग ने 19 नवंबर को होने वाले चुनाव की निगरानी के लिये 56 पर्यवेक्षकों को अनुमति दी है। चुनाव प्रक्रिया के दौरान सत्तर हजार पर्यवेक्षक तैनात रहेंगे। सभी दक्षिणी एशियन देशों को अपने पर्यवेक्षक यहां भेजने का निमंत्रण दिया गया है।