पर्यटनमनोरंजन

नॉर्थ से लेकर साउथ तक मनाए जाने वाले रंगारंग फेस्टिवल को ऐसे करें एन्जॉय

1_1459931791लाइफस्टाइल डेस्कः गर्मियों की शुरुआत अप्रैल माह से होती है और साथ ही कई सारे फेस्टिवल्स की भी। अलग-अलग रंग-रूपों से सजे इन फेस्टविल्स की धूम देखने का इससे बेहतरीन मौका इसी सीजन में मिलता है। तरह-तरह के फूड से लेकर फूल, हाथी-घोड़े और देवी-देवताओं तक को इनमें शामिल किया जाता है। तो इस बार ट्रिप पर जाने की प्लानिंग इन जगहों पर करें…
 
 
ट्यूलिप फेस्टिवल
वैसे तो कश्मीर की खूबसूरती पूरे साल देखने वाली होती है लेकिन सर्दियों के जाने और गर्मियों के आने के दौरान यहां का नजारा कुछ अलग ही होता है। अप्रैल माह में यहां सेलिब्रेट किया जाने वाला ट्यूलिप फेस्टिवल पूरे दुनिया भर में मशहूर है। लाल, पीले, नीले, बैंगनी और भी कई रंगों के ट्यूलिप को एक साथ देखना एक अलग ही एक्सपीरियंस होता है। कई सारे फिल्मों की शूटिंग भी इस लोकेशन पर की जा चुकी है। इतना ही नहीं इस फेस्टिवल में आकर आप कश्मीर के पारंपरिक गाने, डांस, हैंडी क्रॉफ्ट्स और जायके का स्वाद भी ले सकते हैं।
 
कब- अप्रैल माह के पहले दो हफ्तों में
कहां- इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन, श्रीनगर, कश्मीर

Related Articles

Back to top button