नोएडा और गाजियाबाद में भी हट सकता है कोरोना कर्फ्यू
नोएडा : गाजियाबाद और नोएडा-ग्रेटर में धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार पर कमी लगती नजर आ रही है। ऐसे में योगी सरकार आने वाले दिनों में यानी अगले सप्ताह से गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद में भी अनलॉक की शुरुआत कर सकती है। दरअसल, प्रदेश में जहां कोरोना के सक्रिय केस 600 से अधिक हैं, वहां आंशिक कर्फ्यू जारी रहेगा। नोएडा -ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में शुक्रवार को कोरोना के सक्रिय मामले 700 के आसपास हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि 7 जून से दोनों जिलों में छूट मिल सकती हैं। गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद जिलों में आंशिक कर्फ्यू में कोई राहत नहीं दी जाएगी। केस बढ़ने पर सख्ती और बढ़ाई जाएगी। इन जिलों में जब तक सक्रिय संक्रमितों की कुल संख्या 600 से नीचे नहीं आ आएगी तब तक कर्फ्यू पहले की तरह जारी रहेगा।
वहीं दूसरी ओर जिले में बृहस्पतिवार को फंगस के तीन नए मरीज मिले हैं। इनकी जांच कराई जा रही है। इसके साथ ही फंगस के मरीजों की संख्या 73 हो गई है। चार मरीजों की मौत हो चुकी है। तीन की पुष्टि हो चुकी है लेकिन एक मरीज की मौत की पुष्टि नहीं की गई है। फंगस के अब केवल 25 सक्रिय केस हैं। नोडल अधिकारी डॉ.सुनील कुमार त्यागी ने बताया कि आठ मरीज हर्ष पालीक्लीनिक, सात यशोदा में, आठ मैक्स में और दो पल्मानिक अस्पताल में भर्ती है। उधर फंगस विशेष ओपीडी में 876 मरीज पहुंचे। पांच मरीजों ने फंगस के लक्षण बताते हुए जांच कराने का अनुरोध किया।