नोएडा का यह क्लब दूर करेगा बुजुर्गों का अकेलापन
नोएडा में ऐसे बुजुर्गों की संख्या हजारों में हैं, जिनके बच्चे या तो विदेश में सेटल हो गए हैं या फिर उनकी नौकरी व बिजनस की वजह अकेले रहने को मजबूर हैं। ऐसे बुजुर्गों की मदद के लिए सेक्टर-50 के एफ ब्लॉक स्थित फेडरेशन ऑफ अपार्टमेंट ओनर असोसिएशन आगे आया है। असोसिएशन ने 340 बुजुर्गों को चिह्नित कर सीनियर सिटीजन क्लब बनाया है। यहां बुजुर्गों को स्वास्थ्य संबंधी सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही उनका सामाजिक दायरा भी बढ़ाया जाएगा।
आसपास स्थित शहर के 30 अस्पतालों व नर्सिंग होम के साथ टाइअप किया है। इन बुजुर्गों को कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे। इन सभी अस्पतालों में इन्हें 15-20 फीसदी तक डिस्काउंट पर इलाज मिलेगा। सभी के इमरजेंसी नंबर, ऐंबुलेंस आदि के नंबर की लिस्ट तैयार की जा रही है। साथ ही, करीब 100 स्वयंसेवकों की टीम तैयार की जा रही है, जो इन बुजुर्गों को अस्पताल लाने ले जानें में मदद करेंगे।