नोएडा में पिलर से टकराई बस, 16 बच्चे घायल
नोएडा के रजनीगंधा अंडरपास के पास शनिवार सुबह स्कूली बच्चों से भरी एक बस डिवाइडर से टकरा गई। इस घटना में 16 बच्चे घायल हुए है। हादसे के बाद स्कूल बच्चो को बस की खिड़की का शीशा तोड़कर सकुशल निकाल लिया गया है। स्कूल बस एपीजे स्कूल की है, जिसमें कुल 35 बच्चे सवार थे। दुर्घटना में बस ड्राइवर और कंडक्टर बुरी तरह से घायल हैं, जिन्हें कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।
नई दिल्ली: दिल्ली से सटे नोएडा में आज एक स्कूल बस हादसे का शिकार हो गई। सुबह-सुबह बच्चों को लेकर स्कूल जा रही बस नोएडा के सेक्टर 16 के एक पिलर से टकरा गई है। तस्वीरों से पता चलता है कि टक्कर काफी जोरदार थी। सेक्टर 16 के रजनीगंधा अंडरपास के पास नोएडा प्राधिकरण का कार्य चल रहा है। इस दौरान अंडरपास पर पड़े बिल्डिंग मेटेरियल पर बस का टायर स्किड हुआ और डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में स्कूली बच्चो के साथ शिक्षक भी सवार थे जो इस हादसे में घायल हुए हैं। ये हादसा बस का संतुलन बिगड़ने के चलते हुआ है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हादसे में कुछ बच्चों को मामूली चोटें आई है। टक्कर के बाद बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह से पिचक गया है। बस के शीशे टूट गए हैं। हादसे में ड्राइवर और कंडक्टर को गंभीर चोटें आईं हैं। उन्हें नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल बच्चों का भी कैलाश अस्पताल में इलाज करवाया जा रहा है। हादसे की खबर मिलते ही बच्चों के घरवाले परेशान हो गए। बच्चों के माता-पिता तुरंत अस्पताल पहुंचे और अपने अपने बच्चों की खोज खबर ली। रिपोर्ट के मुताबिक दुर्घटना के वक्त बस में 30 छात्र बैठे हुए थे। बस रजनीगंधा चौक के अंडरपास से गुजर रही थी, तभी एक पिलर से टकरा गई। दुर्घटना के बाद अंडरपास को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया। सुबह-सुबह हुए इस हादसे की वजह से व्यस्त रजनीगंधा चौराहे पर काफी देर तक जाम लग गया। ट्रैफिक विभाग की टीम बस को टो कर ले गई, इसके बाद अंडरपास के एक साइड को ट्रैफिक के लिए खोल दिया गया है।