टॉप न्यूज़राष्ट्रीय
नोट कर के रख लो यह तारीख “28 फरवरी” को पीएम मोदी करेंगे एक बड़ा ऐलान
आज एक बात जान लो देश को कैशलेस बनाने के लिए पीएम मोदी लगातार कोशिशे कर रहे हैं .और ये कहा जा रहा है देशभर में अभी भी करोड़ों ऐसे लोग हैं . पर जिन्होंने सरकार को अपनी संपत्ति की जानकारी नहीं दी है .
तो ऐसे टैक्स चोरों के खिलाफ सरकार अब बड़ा अभियान चलाने वाली है .और आप को बता दें कि अगर आपने अब तक अपने बैंक अकाउंट से अपना पैन कार्ड लिंक नहीं कराया है तो जल्द ही करा दें क्योंकि 28 फरवरी के बाद आपसे पूछा नहीं जाएगा कि आपने पैन कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक क्यों नहीं करवाया .तो आप जल्द से जल्द अपना पेन कार्ड जुड़वाये अपने बैंक अकाउंट से
ये भी जान ले की सरकार ने बैंकों को साफ निर्देश दिए हैं कि जिस भी खाताधारक ने अपने खाते से पैन कार्ड लिंक नहीं कराया है उसे आखिरी वॉर्निंग दे दी जाये . क्योंकि इसके बाद सरकार ऐसे लोगों पर सीधे कार्यवाही करेगी . अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो आप बैंक को फॉर्म 60 के जरिए अपनी संपत्ति की जानकारी दे सकते हैं . सरकार ने देशभर के पोस्ट ऑफिस को भी ये सूचना दे दी है कि बचत खातों में पैन कार्ड को लिंक किया जाए .
बात दरअसल ये है की वित्त मंत्रालय की तरफ से सभी बैंकों और पोस्ट ऑफिस को नोटिफिकेशन जारी कर दिया है .और इसमें कहा गया है कि जिन लोगों ने अपने अकाउंट की पैन कार्ड डीटेल नहीं दी है . उनकी लिस्ट सरकार को दी जाए और ऐसे अकाउंट्स में 1 अप्रैल 2016 से 9 नवंबर 2016 के बीच डिपॉजिट कराए गए रुपये का डाटा भी दिया जाये .
खासकर जिनमें 9 नवंबर से 30 दिसंबर के बीच में सीमा से अधिक रुपये जमा कराए गए हैं . करंट अकाउंट होल्डर्स के लिए ये लिमिट 12.5 लाख रुपये तक है . वहीं आम आदमियों के लिए ये लिमिट 2.5 लाख रुपये है .
आप को बता दे कि जिन लोगों ने पैन कार्ड की डीटेल्स अपने बैंक के साथ लिंक नहीं करवाई हैं . उन पर कार्यवाही हो सकती है . इस से अच्छा है की जल्द से जल्द अपना पैन कार्ड जुड़वाँ ले क्युकि सरकार को आपकी संपत्ति की जानकारी होनी चाहिए और इसके साथ ही इस कदम से आप भी काला धन के खिलाफ लड़ सकते हैं . कहा जा रहा है कि सरकार काला धन खत्म होने के साथ ही देशभर के लोगों को अनेक फायदे दे सकती है . जिसमें टैक्स बेनिफिट सबसे बड़ा फायदा कहा जा रहा है .