

युवकों ने मैनेजर के साथ ब्रांच से बाहर आए डिप्टी मैनेजर विनय सिंह के साथ भी मारपीट की। इससे शोर-शराबा और अफरातफरी की स्थिति हो गई। एक घंटे तक बैंक का कार्य ठप रहा। लिहाजा कतार में लगे नोट बदलने और रकम निकालने वाले बाकी लोग परेशान हुए। जानकारी के साथ ही पुलिस के पहुंच जाने से मारपीट और उंगली काटने के आरोपी रज्जू और हमीद को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों सलेमपुर के ही रहने वाले हैं। मैनेजर की जख्मी उंगली का उपचार सीएचसी में कराया गया।